SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : एसएससी जूनियर इंजीनियर वेकेंसी 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन भी शुरू

Written by sanju

Published on:

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों यदि आप भी जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए यदि SSC JE Vacancy 2025 के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार का पल खत्म हो चुका है, जी हां सही सुन पा रहे हैं आप सभी के लिए धमाकेदार खुशखबरी आ चुका है,

कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 के आधिकारिक विज्ञापन को प्रकाशित किया गया है। जिसके लिए आज के इस आर्टिकल के द्वारा SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 Online Apply की जानकारी प्रदान करने के साथ ही साथ योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे।

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : Overview

Name Of Commision Staff Selection Commision
Post Name Junior Engineer ( Civil, Mechanical & Electrical )
Total Post 1340
Online Application Start 30 जून 2025
Last Date 21 जुलाई 2025
Application Mode Online

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : Application Fees

  • सामान्य वर्ग / ईडब्ल्यूएस वर्ग / ओबीसी वर्ग :- ₹100/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला तथा दिव्यांग वर्ग :-. ₹0/-
  • यह शुल्क भुगतान करने का माध्यम:- ऑनलाइन

SSC JE Vacancy 2025 : Age Limits

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन के न्यूनतम उम्र और अधिकतम उम्र निम्न है।

  • न्यूनतम आयु फॉर्म भरने हेतु :- NA
  • अधिकतम आयु फॉर्म भरने हेतु :- 30 से लेकर 32 साल तक (पद वाइज विज्ञापन के द्वारा देखें)
  • आयु सीमा में छूट :-
    • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग :- 5 साल
    • ओबीसी वर्ग:- 3 साल
    • दिव्यांग ( समान्य वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग ) :- 10 साल
    • दिव्यांग ( ओबीसी ) वर्ग :- 13 साल
    • दिव्यांग ( अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ) वर्ग :- 15 साल

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : Education Qualification

  • एसएससी जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर आवेदन हेतु क्वालिफिकेशन अलग-अलग तय की गई है।
  • जिसकी जानकारी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन के द्वारा ही मिल सकता है।
  • तो डायरेक्ट लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अच्छी तरह से पढ़ाई सीमा की जानकारी अध्ययन करें।

SSC Junior Engineer Recruitment 2025 : Important Documents

  • 10वीं 12वीं के मार्कशीट & सर्टिफिकेट
  • अन्य पढ़ाई का सर्टिफिकेट
  • लागू होने पर अनुभव का प्रमाण पत्र
  • लागू होने पर जाति प्रमाण पत्र तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का रंगीन एक फोटो
  • सिग्नेचर
  • चालू मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025 : Selection Procces

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( पेपर 1 & पेपर 2 )
  • दस्तावेज सत्यापन
  • इत्यादि

How To Online Apply For SSC Junior Engineer JE Recruitment 2025

  • एसएससी के वेबसाइट पर आना है।
  • Register Now बटन पर क्लिक करके पंजीकरण पूरा करना है।
  • User ID & Password के द्वारा पोर्टल पर Login कर लेना है।
  • अब Online Application Form में संपूर्ण जानकारी अच्छी तरह से भरना है।
  • Important Documents को साफ-साफ Scan करके अपलोड करना है।
  • ऑनलाइन के द्वारा आवेदन शुल्क भुगतान करके Submit विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म जमा करना है।

उपरोक्त स्टेप्स के द्वारा 30 जून से लेकर 21 जुलाई 2025 तक आवेदन कर पाएंगे।

क्विक लिंक्स

👉Online Apply Link

👉Official Notification

👉Post Wise Vacancy Details

Leave a Comment