Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment 2025 (Date Out) : PM/PMM Allotment Order & Admission Schedule Download

Written by sanju

Published on:

Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment 2025

अगर आपने बिहार पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा 2025 (PM/PMM) सफलतापूर्वक पास कर ली है और सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। BCECEB (Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board) 18 अगस्त 2025, शुक्रवार को Bihar Paramedical 2nd Merit List 2025 जारी करने जा रहा है।

इसके बाद, जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में आएगा, उनके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया 20 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस आर्टिकल में हम आपको सीट अलॉटमेंट चेक करने से लेकर एडमिशन तक की पूरी जानकारी देंगे।

VKSU UG Spot Admission 2025-29 | How to Apply VKSU Spot Admission 2025-2029


Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment 2025 – Overview

विवरणजानकारी
बोर्ड का नामBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
आर्टिकल का नामBihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment 2025
कोर्सPM & PMM
सेशन2025–2026
लिस्ट जारी होने की तारीख18 अगस्त 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन20 अगस्त से 25 अगस्त 2025
मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in

Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment Important Dates

IBPS PO Prelims Admit Card 2025: IBPS PO Hall Ticket 2025 Download at ibps.in- Read Latest Updates Inside

इवेंटतारीख
2nd राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी18 अगस्त 2025
अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड18 से 25 अगस्त 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन20 से 25 अगस्त 2025

Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment Counselling Fee Chart

अच्छी खबर यह है कि सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए इस राउंड में काउंसलिंग फीस ₹0 रखी गई है।

कैटेगरीफीस
General/EWS/BC/EBC₹0
SC/ST/PH (Bihar)₹0
सभी कैटेगरी की महिला (Bihar)₹0

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज (Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment Documents Required)

यदि आपका नाम सेकेंड सीट अलॉटमेंट लिस्ट में आता है, तो काउंसलिंग के समय ये डॉक्यूमेंट्स साथ जरूर ले जाएं –

  1. कक्षा 10वीं (मैट्रिक) मार्कशीट
  2. कक्षा 12वीं (इंटर) मार्कशीट
  3. Bihar Paramedical 2025 Admit Card
  4. DCECE PM/PMM Rank Card/Scorecard
  5. जाति प्रमाण पत्र (यदि रिजर्वेशन का लाभ लिया है)
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र (EWS कैटेगरी के लिए)
  8. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  9. आधार कार्ड की कॉपी
  10. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Bihar Paramedical 2nd Seat Allotment 2025 कैसे चेक करें?

अपने सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –

  1. ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Download Section में “DCECE (PM/PMM) 2nd Seat Allotment” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको Login Details (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरने होंगे।
  4. Login बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका Seat Allotment Order स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

एडमिशन प्रोसेस

  • 20 अगस्त से 25 अगस्त 2025 के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएं।
  • सभी जरूरी दस्तावेज और प्रिंटेड अलॉटमेंट ऑर्डर साथ ले जाएं।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको एडमिशन कन्फर्मेशन मिलेगा।

क्विक लिंक्स

  • सीट अलॉटमेंट डाउनलोड करें (18 अगस्त से एक्टिव होगा) – Download Now
  • नोटिस डाउनलोड करेंClick Here
  • ऑफिशियल वेबसाइटVisit Now

सारांश

Bihar Paramedical 2nd Round Seat Allotment 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए 18 अगस्त 2025 का दिन अहम है। इस दिन रिजल्ट जारी होगा और 20 से 25 अगस्त तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। समय पर अलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड कर लें और सभी जरूरी दस्तावेज के साथ काउंसलिंग में शामिल हों।

Leave a Comment