Bihar Graduation Scholarship 2023 Online Form | Bihar स्नातक पास छात्रवृत्ति 2023

Written by sanju

Updated on:

Spread the love

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना

            blgjunction.in.net

बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत छात्राओं को 25,000 पहले ये राशि मिलता था। लेकिन अब इसे 2021 से 50,000 कर दिया गया है। जो भी छात्रा स्नातक पास है । ऐसे छात्रा ये आवेदन कर सकती है । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कॉलेज नहीं जाना है । आवेदन का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद राशि को छात्रा के बैंक एकाउंट में डाल दिया जायेगा । जो भी छात्रा सत्र 2019-2022 के है और स्नातक पास है वो आवेदन कर सकती है |

इस योजना के तहत स्नातक पास सभी लड़कीयो को 50,000-50,000 हजार रुपये मिलेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2023 से शुरू हुआ है ।

इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद User Id और Password मिलेगा जिससे लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं

Online Form Start Date :- 30/08/2023

Online Form Last Date :- 31 December 2023

किसको मिलेगा यह लाभ

➡बिहार के किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास लड़कीयो को मिलेगा
➡किसी भी Division से स्नातक पास होनी चाहिए
➡इसके लिए कोई उम्र नहीं रखा गया है
➡स्नातक (2019-2022) के पास छात्रा तथा इससे पहले के पास छात्रा जो इस योजना के लिए कभी आवेदन नहीं किया हो वो आवेदन कर सकती है ।

♦️आवेदन करने के लिए क्या-क्या लगेगा♦️

➡फोटो
➡हस्ताक्षर
➡आधार कार्ड
➡निवास प्रमाण पत्र (विवाहित लड़कीयो के ससुराल का होना चाहिए)
➡स्नातक पास मार्कशीट
➡बैंक पासबुक (आधार कार्ड से लिन्क होना चाहिए)
➡मोबाइल नंबर
➡Email id (कोई जरूरी नहीं है मौजूद हो तो दे सकते हैं)

Apply Online Click Here
Eligible Student List Click Here
Apply Online (Session-2019-2022) Click Here
Applicant Login (Session-2019-2022) Click Here
Download Registration Slip (Session-2019-2022) Click Here
Check Status Click Here
Unfinalised Student Login id Get Click Here
Unfinalised List Click Here
Payment List Click Here
Finalized Application Click Here
Get ID/Password Click Here
Registration Click Here
Login Click Here
College List Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here

Leave a Comment