Railway RRB Technician Recruitment 2025 : रेलवे में 10वीं पास के लिए टेक्नीशियन 6,238 पदों पर बम्पर भर्ती

Written by sanju

Published on:

Railway RRB Technician Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों Railway Recruitment Board ( RRB ) के द्वारा दिनांक 21 जून 2025 को RRB Technician Apply Online 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार Technician के 6238 पदों पर इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे।

यदि आप सभी आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार हैं तो प्रारंभ तिथि 28 अगस्त से लेकर अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 तक RRB Technician Apply Online 2025 कर सकते हैं जिसके लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया का उपयोग करना होगा। हम आपके यहां पर विस्तार से पोस्ट विवरण, आयु सीमा क्वालिफिकेशन, शुल्क, आवेदन प्रक्रिया की पूरी-पूरी जानकारी देंगे ।

Railway RRB Technician Recruitment 2025 : Overview.

Board Railway Recruitment Board ( RRB )
Post Technician
Post Number 6238.
Form Date 28 June To 28 July 2025
Who Can Apply All India Candidate Can Apply
Vacancy Form Apply Mode Online

Railway RRB Technician Recruitment 2025 : Post Details

Name Ot Post Number Of Post
Technician Gr. I Signal 183
Technician Gr. III 6055
Total Post 6238

Railway RRB Technician Recruitment 2025 : Age Limits

Name Ot Post Minimum Age Maximum Age
Technician Gr. I Signal 18 साल 33 साल
Technician Gr. III 18 साल 30 साल

Railway RRB Technician Recruitment 2025 : Form Fees

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार का लगने वाला शुल्क :- ₹500/-
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला वर्ग के उम्मीदवार का लगने वाला शुल्क :- ₹250/-

RRB Technician Apply Online 2025 : Education Qualification

  • आप लोगों को मैट्रिक / 10वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  • आपके पास NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • अथवा
  • उम्मीदवार के पास 10वीं का सर्टिफिकेट एवं संबंधित ट्रेड में Apprenticeship का कोर्स पूरा होना चाहिए इत्यादि

RRB Technician Apply Online 2025 : Selection Procces

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट का सत्यापन
  • तथा मेडिकल परीक्षण,
  • इत्यादि।

How To Apply Online For Railway RRB Technician Recruitment 2025

  • RRB Technician Apply Online 2025 के लिए सर्वप्रथम रेलवे भर्ती बोर्ड का वेबसाइट ओपन करनाहै। जिसके बाद डैशबोर्ड पर आने के पश्चात Apply पर क्लिक कर देना है।
  • नया पेज खुलने बाद Create An Account बटन पर क्लिक करना है।
  • तथा नया अकाउंट बना लेना है इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आना है।
  • तथा Already Have An Account पर क्लिक करके पोर्टल को लॉगिन कर लेना है।
  • जिसके बाद Application Form में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके ऑनलाइन के द्वारा शुल्क जमा कर देना है।
  • Final Submit पर क्लिक करके एप्लीकेशन फार्म जमा करना है।
  • तथा रसीद का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखना है,

Important Links

👉ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन

👉नोटिफिकेशन डाउनलोड

Leave a Comment